चुनाव लड़ने से चूके शिवराज के नजदीकी चावड़ा व खरे की छुट्टी
अब गोपी, सुदर्शन , गौरव एवं यादव की कुर्सी पर नज़र
इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नजदीकी रहे निशांत खरे व जयपालसिंह चावड़ा की खेल आयोग व ईविप्रा से छुट्टी कर दी गई है चावड़ा व खरे विधानसभा चुनाव लड़ने के भी बेहद प्रयास में थे लेकिन सफलता नही मिली ।अब दोनों को शिवराजसिंह चौहान के समय मिले पदों से छुट्टी कर दी गई है। bjp indore
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरे प्रदेश के 46 मंडल ,प्राधिकरण में बैठे नेताओं को उक्त पदों से घरवापसी कर दी है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समय इंदौर संभाग के संगठन मंत्री रहे जयपालसिंह चावड़ा को प्राधिकरण (IDA) की कमान सौप दी थी तब भी बड़ा हल्ला मचा था व विरोध के स्वर उठ गए थे लेकिन मुख्यमंत्री के दबाव में कुछ नही हो पाया था देवास के रचेबसे चावड़ा को इंदौर के प्राधिकरण की कमान मिलने से इंदौरी नेता आश्चर्यचकित रह गए थे लेकिन अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ( CM MOHAN YADAV) ने पूरे प्रदेश के 46 नेताओं को घर वापसी के आदेश दे दिए है निशांत खरे भी संघ के माध्यम से संगठन की राह पर चले थे व मेयर चुनाव के समय टिकिट लाने के एकदम करीब थे लेकिन तब के राष्ट्रीय महासचिव व नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुल कर विरोध करते हुए उनका टिकिट कटवा दिया था 2023 के विधानसभा चुनाव में भी चावड़ा व खरे की इंदौर में किसी विधानसभा से लड़ने की मंशा थी लेकिन दोनों नेताओं की हसरत मन मे ही रह गई । अब दोनों नेताओं की महत्वपूर्ण पदों से छुट्टी कर नई सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। bjp indore
Also Read – मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए चारों नाम तय
प्राधिकरण की कुर्सी पर पहले भी इंदौरी नेताओ की नज़र थी लेकिन चावड़ा के कारण पीछे रह गए थे अब पूर्व विधायक गोपी नेमा , सुदर्शन गुप्ता , नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे , प्रमुख दौड़ में आ गए है वही पूर्व प्राधिकरण उपाध्यक्ष व कैलाश विजयवर्गीय के नजदीकी हरिनारायण यादव भी मैदान में है हालांकि अब नियुक्तियां लोकसभा चुनाव के बाद ही सम्भव है लेकिन नेताओ ने अपनी अपनी लॉबिंग शुरू कर दी है ।