नया साल रहेगा बेमिसाल, सभी रहेंगे खुशहाल
23 वर्ष बाद 366 दिन, न खग्रास सूर्य ग्रहण और न ही खंडग्रास चन्द्र ग्रहण
इंदौर। नया साल 2024 अपने आप में बेमिसाल है। दोषमुक्त काल के चलते सभी खुशहाल रहेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि 23 वर्ष बाद यह साल 366 दिन का है। मतलब, इस साल आपको एक दिन ज्यादा मिलने वाला है। इस दौरान न तो खग्रास सूर्य ग्रहण होगा और न ही खंडग्रास चन्द्र ग्रहण होगा।
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस वर्ष दुनिया में 3 ग्रहण होंगे लेकिन तीनों ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे। इसके चलते इनका कोई प्रभाव भी भारत पर नहीं पड़ेगा। इससे पहले 2021 में दो और 2014 में 4 ग्रहण पड़े थे, जो कि भारत में नहीं दिखाई दिए थे। इसके बाद 2024 में भी ऐसा ही योग बनेगा और उसके बाद 2050 तक हर साल एक न एक ग्रहण भारत में दिखाई देगा। चूंकि ग्रहण दृश्य पर्व होता है। जहां यह दिखाई देता है वहीं सूतक लगता है और इसके असर माना जाता है। ग्रहण संक्रमण काल होता है और इस साल भारत किसी भी प्रकार के ग्रहण से मुक्त रहेगा।