सुलेमानी चाय – दादा और बाबा के चर्चे…एमआईएम के शेर…चिंटू को चोट…

funny political news
funny political news

दादा और बाबा के चर्चे…

इस विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी के ज्यादातर नेता हिन्दू मुस्लिम कर जनता को बेवकूफ बना रहे है। वही शहर की दो बड़ी विधानसभाओ में जिनमे दो नम्बर ओर पांच नम्बर आते है, इन दोनों में अब तक न दादा ने न बाबा ने हिन्दू मुस्लिम किया है ना ही इन दोनों जगाहों पर विकास को लेकर कोई समझौता हुआ इसलिए इन दोनों इलाको से रमेश मेंदोला ओर महेंद्र हार्डिया को मुस्लिम वोटो का भी अच्छा साथ मिलता रहा है। और जब जब मुस्लिम समाज को इनकी जरूरत होती है दोनों हाजिर रहते है।ओर ऐसे माहौल में भी धर्म के तवे पर अपनी रोटी नहीं सेकते, जिसके लिए दोनों सुलेमनी सलाम के हकदार है ।

एमआईएम के शेर…

विधानसभा चुनाव के चलते एक नम्बर विधानसभा में म्युनिसिपालटी चुनाव में खुद के ओर एम आई एम के कचरे करा चुके नेताजी को बीजेपी को फायदा पहुचाने के लिए एक नम्बर से फिर बड़े पैकेज का ऑफर हुवा ओर भाजपा से वफादारी साबित करने का मौका भी मिल गया तो साहब ने आव देखा ना ताव तत्काल हैदराबाद पहुच गए और औवेसी साहब से टिकट की गुहार लगाने लगे साहब भी कच्चे नही कह गए निगम में क्या लाये थे, सब मालूम है, साहब शर्मिंदगी का टोकरा लेकर इंदौर आ गए और भावी विधायक अब चुपचाप काम धंधे में लग लिए है।

चिंटू को चोट…

दो नम्बर में मुस्लिम इलाकों की जिम्मेदारी नासिर शाह और महफूज़ पठान सम्भाल रहे है। सभाओ में संचालन भी कर रहे है। और साथ ही साथ चिंटू ओर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मुखिया के पिछले झगड़े को भुना रहे है। अब चिंटू को मिंटू नही बनना है तो शेख अलीम के दर पे दस्तक देनी पड़ेगी नहीं तो जो कुछ वोट चिंटू के खाते में आ सकते है वो भी फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते है।

९९७७८६२२९९

You might also like