कल 550 से 600 कारें शोरुम से निकल कर पहुंचेगीं घरों पर
सस्ती कारें खरीदने वाले नहीं आए, 10 लाख से ऊपर की कारों के लिए कतार लगी
इंदौर । त्यौहारी सीजन के शुरु होते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में खुशी की लहर देखी जा रही हैं। नवरात्रि के पहले ही दिन यानी कल 550 से 600 कारें शोरुम से निकलने को तैयार हैं। इनकी बुकिंग पहले ही हो चुकी हैं। आगामी सप्तमी, अष्टमी के साथ ही रामनवमी और दशहरें पर यहीं आंकड़ा दो दुना हो जाएगा। अलग-अलग शोरूम पर चर्चा के बाद जो स्थिति सामने आई है उसके अनुसार सस्ती कारे खरीदने वाले बाजार से समाप्त हो गए है। 10 लाख कीमत से ऊपर की कारें जमकर उठाई जा रही है। 50 लाख तक की कारें खरीदने वाले खड़े है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों रोकन देखी जा रही हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर के एक्सपर्ट आफताब शेख का मानना हैं कि मारुती का मार्केट शेयर 50 से 55 प्रतिशत होता हैं जिसके अर्न्तगत एरिना ओर एक्सा आते हैं। शहर में मारुती के 6 शोरुम हैं। जीतनी मारुती कंपनी की कारें होती हैं उतनी ही अन्य कंपनियों की कारों का बाजार होता हैं। ऐसे में इस वर्ष नवरात्रि के पहले दिन ही 200 से सवा 2 सौ करोड़ की कारें शहर की सड़कों पर दोडऩे के लिए शहर के विभिन्न शोरुम्स में तैयार खड़ी हैं।
Also Read – मंदी का आंकलन : अंडरवियर की सेल 50 प्रतिशत गिरी