कल 550 से 600 कारें शोरुम से निकल कर पहुंचेगीं घरों पर

सस्ती कारें खरीदने वाले नहीं आए, 10 लाख से ऊपर की कारों के लिए कतार लगी

इंदौर । त्यौहारी सीजन के शुरु होते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में खुशी की लहर देखी जा रही हैं। नवरात्रि के पहले ही दिन यानी कल 550 से 600 कारें शोरुम से निकलने को तैयार हैं। इनकी बुकिंग पहले ही हो चुकी हैं। आगामी सप्तमी, अष्टमी के साथ ही रामनवमी और दशहरें पर यहीं आंकड़ा दो दुना हो जाएगा। अलग-अलग शोरूम पर चर्चा के बाद जो स्थिति सामने आई है उसके अनुसार सस्ती कारे खरीदने वाले बाजार से समाप्त हो गए है। 10 लाख कीमत से ऊपर की कारें जमकर उठाई जा रही है। 50 लाख तक की कारें खरीदने वाले खड़े है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों रोकन देखी जा रही हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर के एक्सपर्ट आफताब शेख का मानना हैं कि मारुती का मार्केट शेयर 50 से 55 प्रतिशत होता हैं जिसके अर्न्तगत एरिना ओर एक्सा आते हैं। शहर में मारुती के 6 शोरुम हैं। जीतनी मारुती कंपनी की कारें होती हैं उतनी ही अन्य कंपनियों की कारों का बाजार होता हैं। ऐसे में इस वर्ष नवरात्रि के पहले दिन ही 200 से सवा 2 सौ करोड़ की कारें शहर की सड़कों पर दोडऩे के लिए शहर के विभिन्न शोरुम्स में तैयार खड़ी हैं।

Also Read – मंदी का आंकलन : अंडरवियर की सेल 50 प्रतिशत गिरी

दिनों दिन बड़ती शहर जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम देखा जा रहा हैं। जिसके चलते नवरात्रि के पहले ही दिन सवा दो सौ करोड़ से ज्यादा की सिर्फ नई करें ही शोरुम से निकल कर घरों तक जाने के लिए सज-धज कर तैयार खड़ी हैं। ऑटो मोबाइल्स सेक्टर में इस साल गजब का उछाल देखने को मिला हैं, क्योंकि सिर्फ गणेश चतुदर्शी के दिन ही 300 से ज्यादा करें शहर के विभिन्न शोरुम्स से खरीदी गई थी। इससे अंदाजा हो गया था कि इस बार नवरात्रि के दिनों में यह आंकड़ा दो गुना हो जाएगा। एक्सपर्ट का अनुमान भी सही साबित हुआ। शहर के

कार प्रेमियों का इजाफा दिनों दिन

बड़ता ही जा रही हैं। यही कारण हैं कि कारों की बिक्री में आने वाले दिनों में और भी इजाफा होगा। नवरात्रि उत्सव की शुरुआत कल यानि रविवार के दिन से हो रही हैं। इस दिन शहर के कार प्रेमियों ने पहले से ही शहर के विभिन्न कार शोरुम्स में अपनी मनपसंद कार को घर लाने में किसी भी प्रकार की कोई अड़चन न आने पाए इसलिए उन्होंने बुकिंग पहले से ही कर दी थी। गणेश चतुदर्शी के बाद श्राद्ध पक्ष में कारों की बिक्री में कुछ कमी जरुर आई मगर अब नवरात्रि के पहले दिन को लेकर कार प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा हैं। किसी भी अड़चन से बचने के लिए लोग पहले ही अपनी मनपसंद कारों की बुकिंग करवा चुके हैं। हालात यह हैं कि अब अगर कोई एक ही दिन में कार लेना चाहे तो वह कार नहीं ले सकता। क्योंकि डीलरों के पास उतना ही स्टॉक रहता हैं जितना वह बुक करतें हैं।

You might also like