शंकर ललवानी भी विधानसभा की दौड़ में शामिल
भारी मतों से चार बार के जीते केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटा
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची आने के बाद अब यह तय हो गया है कि भाजपा के किए गये सर्वे कोई काम के नहीं रहे। इसी के साथ उम्रदराज होने का मामला भी समाप्त हो गया है। अब तीसरी सूची में भी भाजपा के आश्चर्यजनक फैसले देखने को मिलेंगे।
भाजपा के चार बार के विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटे जाने के बाद इंदौर में भी कई क्षेत्रों में उम्मीदवार बदले जाने को लेकर संकट के बादल दिखने लगे हैं। दूसरी ओर जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे गये हैं उन सीटों को लेकर अलग से फैसले किए गये हैं। ऐसे में क्षेत्र क्रमांक १ से कैलाश विजयवर्गीय की दावेदारी के बाद क्षेत्र क्रमांक ३ में आकाश विजयवर्गीय की उम्मीदवारी यथावत रखने के संकेतभी मिल रहे हैं।
इंदौर के सांसद शंकर ललवानी भी मैदान में उतारे जा सकते है। कुछ क्षेत्रों में नये चेहरे देखकर आश्चर्य भी हो सकता है। अब सारे फैसले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की देखरेख में ही हो रहे हैं ऐसे में अब कमेटियों और संगठन का कोई औचित्य नहीं रहा। भारतीय जनता पार्टी की दो सूची में इस बार आश्चर्यजनक चेहरों को लेकर भाजपा का कार्यकर्ता भी समझ नहीं पा रहा है पर यह तय हो गया है कि इस बार सरकार बनाने के लिए भाजपा अपनी पूरी ताकत लगाने जा रही है। Shankar Lalwani also joins the assembly race
Also Read – इंदौर की पूरी 9 सीटें हम जीतेंगे – विजयवर्गीय