आचार संहिता सिर पर, एक माह में ही दो करोड़ की फाइलें नगर निगम में दौड़ने लगी
पहले से ही स्वीकृत कार्यों के लिए बजट नहीं, ठेकेदारों ने हाथ ऊंचे किये
इंदौर। जैसे जैसे चुनाव की आचार संहिता का समय करीब आ रहा है वैसे वैसे नगर निगम में पार्षदों के वार्डों में विकास कार्यों को लेकर फाइलें तेजी से बढ़ रही है। एक माह में ही जनकार्य विभाग में विकास कार्यों की दो करोड़ रुपये की फाईलें पहुंच चुकी है। इसमे पूरे ८५ वार्डों में विकास कार्य किए जाने है। अब इन सभी की स्वीकृति लेनी होगी। इसके लिए पार्षद लगे हुए हैं क्योंकि सरकार बदल भी गई तो भी अनुमति वाले कार्यों के लिए बजट का प्रावधान रहेगा।
नगर निगम को पहले से ही ८०० करोड़ से ज्यादा के भुगतान पुराने कार्यों के देना शेष है वहीं दूसरी ओर लगातार राज्य सरकार चूंगी में दिये गये पैसों पर भी कैची चला रही है। पिछले दिनों जारी की गई राशि में से लगभग २७ करोड़ रुपये नगर निगम के काटकर बिजली कंपनी में जमा करा दिये गये है। बिजली कंपनी ने दो सौ करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस नगर निगम को पहले से ही दे रखा है वहीं नई परिषद में करोड़ों रुपये के काम स्वीकृत किये जाने को लेकर फाइलें तेजी से बढ़ रही है। एक ओर नगर निगम के पास वेतन बांटने के लाले पड़ रहे हैं तो दूसरी ओर नगर निगम में चुन कर गये जनप्रतिनिधि भी नगर निगम के राजस्व को कैसे बढ़ाया जाए इसे लेकर कोई प्रयास नहीं है जबकि अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर फाइलें तेजी से बनाकर लगाई जा रही है हर वार्ड में ८ से १० फाइलें बनी हुई है।
Also Read – इंदौर की पूरी 9 सीटें हम जीतेंगे – विजयवर्गीय