कांग्रेस की पहली सूची में 70 नामों की घोषणा की तैयारी
लगातार तीन बार से हार रहे कांग्रेस प्रत्याशियों पर लटकी तलवार...
इंदौर। कांग्रेस भी अब अपने उम्मीदवारों को लेकर रणनीतिक तैयारी शुरू कर चुकी है। कल हुई भोपाल की बैठक में पहली लाइन में यह तय हो गया कि तीन बार हारे उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतारा जाएगा। वहीं दो चुनाव हारे विधायकों को इस बार जगह मिलती दिख रही है। इस मामले में बैठक में यह भी देखा गया कि 4 हजार से कम मतों से हारे उम्मीदवार की क्या स्थिति है। भाजपा की सरकार में जीत कर आने वाले विधायकों को एक बार फिर मौका दिया जाना चाहिए। इस पर भी चर्चा हुई।
कल भोपाल में कांग्रेस चुनाव समिति और कैंपेन कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार किया गया। साथ ही पिछले विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों के हार के मार्जिन पर चर्चा हुई। कांग्रेस हारी हुई सीटों पर क्राइटेरिया बनाने की तैयारी में है। जिसको लेकर बीते रविवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नियुक्ति के बाद दोनों कमेटियों की पहली बार बैठक हुई।
Also Read – भाजपा की दूसरी सूची सितंबर के दूसरे सप्ताह में