कांग्रेस की पहली सूची में 70 नामों की घोषणा की तैयारी

लगातार तीन बार से हार रहे कांग्रेस प्रत्याशियों पर लटकी तलवार...

Congress Political News

इंदौर। कांग्रेस भी अब अपने उम्मीदवारों को लेकर रणनीतिक तैयारी शुरू कर चुकी है। कल हुई भोपाल की बैठक में पहली लाइन में यह तय हो गया कि तीन बार हारे उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतारा जाएगा। वहीं दो चुनाव हारे विधायकों को इस बार जगह मिलती दिख रही है। इस मामले में बैठक में यह भी देखा गया कि 4 हजार से कम मतों से हारे उम्मीदवार की क्या स्थिति है। भाजपा की सरकार में जीत कर आने वाले विधायकों को एक बार फिर मौका दिया जाना चाहिए। इस पर भी चर्चा हुई।

कल भोपाल में कांग्रेस चुनाव समिति और कैंपेन कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार किया गया। साथ ही पिछले विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों के हार के मार्जिन पर चर्चा हुई। कांग्रेस हारी हुई सीटों पर क्राइटेरिया बनाने की तैयारी में है। जिसको लेकर बीते रविवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नियुक्ति के बाद दोनों कमेटियों की पहली बार बैठक हुई।

Also Read – भाजपा की दूसरी सूची सितंबर के दूसरे सप्ताह में

जिसमें कैंपेन की रणनीति और चुनाव की प्लानिंग पर मंथन किया गया। यह मीटिंग करीब 3 घंटे तक चली। जिसमे होने वाली पहली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में रखें जाने वाले उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई। भाजपा द्वारा 39 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद से ही कांग्रेस पर सूची जारी करने को लेकर दबाव बन रहा है। जिसको देखते हुए सितंबर के पहले सप्ताह के आस पास कांग्रेस लगभग 70 नामो की पहली सूची जारी कर सकती है।
बैठक में दिल्ली से आए राष्ट्रीय सचिव भी थे उपस्थित..-इस बैठक में दिल्ली से एआईसीसी के सचिव अभिषेक दत्त भी उपस्थित थे। जो की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के करीबी है। मीटिंग की रिपोर्ट वह आलाकमान को सौंपेंगे। जिसके बाद संभवता स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लगभग 70 प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है।

3 चुनाव हारे नेताओं पर मंडराया खतरा..

कांग्रेस की मीटिंग में हार के मार्जिन पर भी चर्चा हुई है। पार्टी हारी हुई सीटों पर क्राइटेरिया बनाने की तैयारी में है। जिसमे लगातार तीन बार हार चुके प्रत्याशियों की जगह नए उम्मीदवारों को मौका दिया जा सकता है। जिसके चलते महू से अंतर सिंह दरबार की दावेदारी पर खतरा मंडरा रहा है,वही सत्यनारायण पटेल और अश्विन जोशी को संजीवनी मिलती दिख रही है। हालाकि बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। सभी सीटों, वर्तमान विधायक, हारी हुई सीटों, मापदंडों, कितनी दफा जीत-हार हुई, वोट के अंतर पर मंथन किया गया है। अभी विधानसभा प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा नहीं हुई है।

You might also like