भूमाफियाओं को लेकर बनी कमेटी मंगलवार तक अपनी रिपोर्ट उच्च् न्यायालय को पेश करेगी
अभी भी कई लोगों को नहीं मिला न्याय, हैप्पी धवन की डायरियां अभी भी उलझी
इंदौर। इंदौर हाई कोर्ट द्वारा शहर के भूखण्ड पीडितों को न्याय दिलाने के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई है। सेवानिवृत्त न्यायधीश आई.एस. श्रीवास्तव पिछले 48 घंटे से इस रिपोर्ट को तैयार कर रहे हैं। अभी इस रिपोर्ट में प्लाट के निराकरण को लेकर किसी प्रकार की जानकारी कमेटी द्वारा नहीं जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि फिनिक्स, कालिंदी गोल्ड और सेटेलाइट में 255 से अधिक प्लाटों के आवंटन को लेकर कमेटी के समक्ष सुनवाई हुई थी, जिसमें बाद भी में शिकायतें जुड़ती रही। इसमें कालिंदी गोल्ड में डायरियों से उगाए 10 करोड़ रुपए से ज्यादा लेने वाले हैप्पी धवन यह पैसे वापस करने को तैयार नहीं है।
भूखण्ड पीड़ितों को लेकर साढे तीन माह चली सुनवाई के बाद अब उच्च न्यायालय में कमेटी को रिपोर्ट पेश करनी है। पिछले 48 घंटों में कमेटी के मुखिया जस्टिस आई. एस.श्रीवास्तव ने अभी कमेटी में हुए कथन को लेकर ही प्रक्रिया प्रारंभ की है। पूरी रिपोर्ट मंगलवार तक ही बनने के बाद उच्च न्यायालय में पेश हो जाएगी। इस मामले में रितेश अजमेरा के वकीलों का कहना है कि फिनिक्स टाउननशिप के उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार निराकरण किए गए है। इधर कालिंदी को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
Also Read – कमेटी के सामने ही भूमाफिया अजमेरा को मारने दौड़ पड़े कैलाश गर्ग