कमेटी के सामने ही भूमाफिया अजमेरा को मारने दौड़ पड़े कैलाश गर्ग
आज कमेटी में सुनवाई का अंतिम दिन, उच्च न्यायालय में पेश होना है रिपोर्ट- मामला सेटेलाइट टाउनशिप का
इंदौर। सेटेलाइट टाउनशिप में जमीन की खरीदी को लेकर जमीन कारोबारी कैलाश गर्ग कल कमेटी के सामने बिफर गए और भूमाफिया रितेश अजमेरा से प्लाट दिए जाने के मामले में विवाद के बाद मारने दौड़ पड़े। इस दौरान कमेटी को पुलिस बुलाना पड़ी। संभवत: आज कमेटी की सुनवाई की अंतिम तारीख है। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर उच्च न्यायालय में पेश होगी। माना जा रहा है कि कमेटी को उच्च न्यायालय एक माह का समय ओर दे सकती है।
कल कमेटी के बैठक के दौरान भूमाफिया चंपू उर्फ रितेश अजमेरा को मारने के लिए उद्योगपति कैलाश गर्ग हाईकोर्ट कमेटी के अध्यक्ष व रिटायर जज के सामने ही दौड़ पड़े। किसी तरह लोगों ने उन्हें पकड़ा। इस दौरान गर्ग ने दूसरों का पैसा हजम करने वाला, सबसे बड़ा घोटालेबाज कहा और जमकर गालियां दी। इस दौरान रितेश अजमेरा चुप रहे। हंगामा इतना बढ गया कि कमेटी अध्यक्ष को पुलिस बुलाना पड़ी और फिर पुलिस उन्हें बाहर लेकर गई। दरअसल, हंगामा सेटेलाइट टाउनशिप के मामले की सुनवाई को लेकर हुआ। इस कॉलोनी की जमीन को लेकर चंपू और गर्ग के बीच में लंबे समय से विवाद है।
Read Also – चिराग का भूखण्ड देने से इनकार, कारण बताया, हैप्पी की डायरियां अभी भी अधर में