Big Breaking: दुबई में हिरासत में भी जमीन जालसाज अरुण मामा की शादी सालगिरह धूम से पहुंचे शहर के इज्जतदार दिखने वाले संभ्रांत

सुरा और सुंदरी के बीच जमकर नाचे शहर में संत दिखने वाले चेहरे, राजनेताओं ने भी जमकर गिलास छलकाये

land mafia arun mama party in dubai

इंदौर।
शहर के जमीनों के जालसाज और दुबई में बैंक के साथ धोखाधड़ी के बाद वर्षोंतक दुबई पुलिस द्वारा तलाशे जा रहे अरुण गोयल उर्फ अरुण मामा ने अंतत दुबई पुलिस की हिरासत में ही अपनी शादी की सालगिरह का भव्य आयोजन किया। इस आयोजन में शहर के वे तमाम संभ्रांत चेहरे भी पहुंचे जो शहर में बड़े धार्मिक होकर पूजापाठी और जैन धर्म का पालन करने वाले कहलाते हैं। दूसरी ओर वे भी व्यवस्था से जुड़े नेता पहुंचे जो रुद्राक्ष बांटने से लेकर शहर में कथाओं के आयोजन में भी अपनी भूमिकाएँ निभाकर लोगों को चरित्रवान बनाने का ज्ञान दे रहे हैं।

कुछ दूसरों का चरित्र सुधारने के लिए भी पहचाने जाते हैं। लोक लाज और शर्म से ऊपर देश के कानून और समाज को ठेंगा दिखाकर दुबई के इस आयोजन में सुरा और सुंदरी के बीच आनंद लेने पहुंचे थे। वहीं १९ करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में अभी भी अरुण मामा को दुबई पुलिस ने पासपोर्ट जब्त तक हिरासत में रखा है। दुबई सरकार उन्हें तब तक दुबई छोड़ने नहीं देगी जब तक १९ करोड़ रुपया बैंक का वापस नहीं होगा। जालसाज अरुण मामा इंदौर में कई इज्जतदार जमीन कारोबारियों के साथ करोड़ों रुपये के कारोबार में पाटर्नर बने हुए है। भले ही गृहनिर्माण संस्थाओं की जमीनें हड़प करने का मामला हो। अरुण मामा के तीन पार्टनर में से एक पार्टनर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) में पूछताछ के बाद निशाने पर है। वहीं एक जेल में बंद है और एक और दो साल जेल में रहकर बाहर आये हैं। अब आयकर और ईडी भी अरुण मामा के भारत लौटने का इंतजार कर रही है। golu patni

इंदौर के बड़े कारोबारी और जमीनों के मामले में जेल में बंद दीपक मद्दा के कई मामलों में हिस्सेदार अरुण मामा उर्फ अरुण गोयल इन दिनों दुबई पुलिस में हाजरी भरा रहे हैं। अरुण मामा ने दुबई बैंक से वर्ष २००७-०८ में एक उद्योग के लिए कर्ज पार्टनशिप में उठाया था इसके बाद अरुण मामा ने इस कारोबार पर कोई ध्यान हीं दिया और अपनी हिस्सेदारी भी छोड़ दी परंतु इस बीच कंपनी दिवालिया होने के बाद बैंक का १९ करोड़ रुपया बकाया रह गया इसे लेकर १५ सालों से दुबई पुलिस अरुण मामा के दुबई आने का इंतजार करती रही। इस बार जब वे अपने एक अन्य पार्टनर पिंटू छाबड़ा के साथ यहां पहुंचे तो विमानतल पर ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया था और उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था।

इंदौर के ही एक अन्य जमीन माफिया ने उन्हें दुबई में एक शेख की जमानत दिलवाई अब वे उसकी जमानत पर दुबई में घूम सकते है लेकिन दुबई के बाहर नहीं जा सकते है। उन्हें एक नंबर का १९ करोड़ रुपया जमा कराना है। १० जुलाई को उनकी शादी की सालगिरह पहले फुकेट में बनाई जानी थी परंतु हिरासत के चलते यह कार्यक्रम दुबई में आयोजित किया गया और तमाम भूमाफियाओं को दुबई में आमंत्रित किया गया। शहर के संभ्रांत और इज्जतदार लगभग ४० लोग इस आयोजन में शामिल हुए। इनमे जैन समाज के वे भी शामिल थे जो सुबह सफेद कपड़े पहनकर मंदिरों में पूजा का ढोंग करते हैं और अपने आप को शरीफ बताते हैं। महिलाओं को लेकर इनके चरित्र कैसे है यह दुबई की पार्टी में देखा जा सकता है।

Also Read – डायरियों पर लिए 10 करोड़ के मामले का अब हो पाएगा निराकरण, चिराग शाह को देना है 1 करोड़ से ज्यादा कंपनी से लेने और हिस्सेदारी पर जवाब

स्थिति यह थी एक जमीन के जालसाज और ईडी और जजों की दलाली करने वाले अपनी पत्नी को भी नचवा रहे थे तो वहीं धर्मात्मा की पहचान रखने वाले व्यवस्था से जुड़े राजनेता भी शराब और शबाब के बीच हाथ में पेग लेकर नाच रहे थे। शहर में वे कथाओं के माध्यम से लोगों का चरित्र सुधारने का ठेका ले रहे हैं। सवाल उठता है कि इस जमीन के जालसाज और ईडी में जमीनें जब्ती के बाद भी कानून और समाज को ठेंगा बताकर अपना साम्राज्य फैला रहे अरुण मामा ने यह बता दिया कि पैसे में कितनी ताकत है। arun mama

land mafia arun mama party in dubai

अरुण मामा और उनके तमाम पार्टनर जिसमे दीपक मद्दा भी शामिल है शहर की एक हजार करोड़ से ज्यादा की जमीनों पर फन फैलाकर बैठे हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी भूखंड पीड़ितों को इनकी संस्थाओं में भूखंड नहीं मिल पा रहे हैं और उन्हीं के पैसों से होनों वाली इस अय्याशी में जो लोग शामिल हुए हैं यदि उनके चेहरे सामने आएंगे तो आश्चर्य होगा कि कई तो महिलाओं से चरण स्पर्श करवा रहे हैं जबकि शराब और शबाब को लेकर उनकी मूल संस्कृति दुबई के इस आयोजन में देखी गई। land mafia

दैनिक दोपहर के पास इस आयोजन के कुछ वीडियों है हम नहीं चाहते कि इन सबके फोटो छापकर अखबार को गंदा करें। पर समाज के इन गंदे चेहरों के बारे में लोगों को जरुर पता लगाना चाहिए कि जो हमें सुधारने की बात करते हैं उनके खुद के चरित्र कैसेहै? शराब और शबाब के इस आयोजन में ईडी और जजों की दलाली करने वाले गोलू पाटनी की अहम भूमिका थी।

You might also like