Fake Loan App: फर्जी लोन ऐप पर आरबीआई अब जल्द ही कसेगा शिकंजा
गैर बैंकिंग फाइनैंस कंपनियों की लिस्ट मांगी गई
नई दिल्ली (ब्यूरो)। बाजार में फैले फ्रॉड ऑनलाइन लोन ऐप के जाल से छुटकारा पाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक एक सिस्टम तैयार करने जा रहा है। इसके तहत जो भी ऐप बैंकिंग रेगुलेटरी सिस्टम के दायरे से बाहर रहकर उधार देने का काम कर रहे हैं, उन्हें इनएक्टिव कर दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले आरबीआई ने गैर बैंकिंग फाइनैंस कंपनियों को उनके ऐप की लिस्ट शेयर करने को कहा था जिसे आरबीआई ने फाइनैंस मिनिस्ट्री के साथ साझा किया था। उसके बाद अवैध तरीके से डिजिटल लोन देने वाले कई ऐप पर कड़ी कार्रवाई भी हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद दोबारा से ऐसे फर्जी डिजिटल लोन ऐप सामने आ गए। हालांकि, आरबीआई पहले ही कई बार ग्राहकों को चेता चुका है कि ग्राहक रजिस्टर्ड लोन ऐप से ही लोन लें, लेकिन जरूरतमंद ग्राहक अक्सर फर्जी ऐप के जाल में फंस जाते हैं। Fake Loan App
Also Read – Big Update: बैंक ग्यारंटी देने वाले कारोबारियों को जीएसटी विभाग से नोटिस जारी होंगे