सुलेमानी चाय: नमाज के चक्कर मे रोजे न गले पड़ जाए….मोर्चे के दोनों नासिर मोर्चे से दूर
पांच नम्बर के गुणा भाग में, जैद पठान की एंट्री
नमाज के चक्कर मे रोजे न गले पड़ जाए
प्रदेश से हज के लिए पहुंच चुके हाजियों को वहाँ बहुत परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके वीडियो लगातार वायरल हो रहे है । सभी हाजी रहने और खाने के साथ ही दूसरे इंतेजाम को लेकर हज कमेटी को कोस रहे है। जिसको देखकर लगता है, हाजी अल्लाह का घर देखकर दुआ के पहले कहि बद्दुआ न कर दे, पहले ही हमारे प्रदेश अध्यक्ष बीमार को लेकर परेशान है ओर सीईओ साहब पर घोटालो को लेकर जांच चल रही है। रफत साहब ने तो पद सिर्फ बत्ती के लिए ही लिया है, बाकी सीईओ साहब किसकी मेहरबानी से काबिज है ये अल्लाह जाने, हमें क्या,, लेकिन साहब को थोड़ा बचना चाहिए, वैसे साहब ने हाजियों को एयरपोर्ट के लिए अपनी गाड़ी लगा दी है । वहीं इंदौर में नेताओ के साथ चन्दन नगर के जमीनी जादूगर भी हाजियों के बैग लेकर इधर से उधर भागते दिख रहे है, खैर साहब हाजियो की दुआ के चक्कर मे कहि बद्दुवा गले न पड़ जाए, वरना वही कहावत हो जाएगी कि नमाज को गये और रोजे गले पड़ गए। funny political news
मोर्चे के दोनों नासिर मोर्चे से दूर
अल्पसंखयक राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को चुनाव वाले राज्यों की फिक्र है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी और उनके जिला अध्यक्ष की नींद नहीं उड़ रही , साथ ही नासिर शाह तो सिर्फ दादा के नाम पर दादागिरी कर रहे है, उन्हें मोर्चे से कोई लेना देना नही इसके बाद बात करे नासिर राजे की तो उनकी राजनीति महाराज से शुरू होकर पेलवान पर खत्म हो जाती है । पद तो ले लिया मगर दीनदयाल भवन उनके दर्शन को तरस गया। जमाल सिद्दीकी भजापा को अपना कमाल दिखाना चाहते है लेकिन एमपी की टीम उनके अरमानो पर पानी फेरती दिख रही है। सभी जगह उनकी टीम दौरे कर रहीं हैं इसी कड़ी मै पिछले महीने राष्ट्रीय अध्यक्ष ख़ुद इन्दौर आए थे, और कल उनके सहयोगी राष्ट्रीय मंत्री सय्यद इब्राहीम को प्रदेश मोर्चा प्रभारी बनाया था 4 माह में दूसरी बार इन्दौर आ रहे हैं पर सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी की और से सिर्फ रसम अदाएगी हो रहीं हैं, दो दिन पहले भोपाल मे राष्ट्रीय मंत्री सय्यद इब्राहीम ने बैठक ली, पर भोपाल रहते हुए प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी नदारद थे और और उनकी टीम के भी यही हाल है चाहें नासीर शाह हो या नासीर राजे कोई भी नेता नही आये, बात शेख असलम की तो जब भी राष्ट्रीय से कोइ बड़ा नेता आता है तो मोर्चा नगर अध्यक्ष शहर से गायब होते है।
पांच नम्बर के गुणा भाग में, जैद पठान की एंट्री
इंदौर 5 नम्बर विधानसभा को लेकर जहाँ स्वप्निल कोठारी और सत्यनारायण पटेल को विधायकी के सपने आने शुरू हो गए है ओर वे विधानसभा में 25 से 30 प्रतिशत मुस्लिम वोट बैंक को रिझाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे है, लेकिन पिछले दिनों आवैसी के इंदौर आने पर जैद पठान से खास मुलाकात में वे पठान को कई बात समझा गए पठान एनआरसी, चूड़ी वाले केस के बाद थोपे गए केस के बाद बरी होने के बाद तेजी के साथ शहर के मुस्लिम युवाओ में पकड़ बना चुके है । 5 नम्बर को लेकर अगर वे खम ठोकते है तो अपने लिए समीकरण बना भी सकते है, नहीं तो,, दूसरों के समीकरण बिगाड़ तो सकते ही है। funny political news
9977862299