Indore News: दशहरा मैदान के किराये में हो रहा है बड़ा फर्जीवाड़ा
कलेक्टर बदलते ही बदल गई वर्गफीट की दरें, लाखों की हेराफेरी
इंदौर। शहर के पश्चिमी क्षेत्र के सबसे बड़े मैदान में जिला प्रशासन के बैठे अधिकारी लाखों नहीं करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। दशहरा मैदान को विभिन्न संगठनों के अलावा मेला लगाने से लेकर सर्कस लगाने वाली कंपनियों को यह जिला प्रशासन के तहसील कार्यालय से वर्गफीट की दर पर किराये से दिया जाता है।
यहीं पर सांठगांठ से हर आयोजन में लाखों रुपये का चूना प्रशासन को लग रहा है जबकि इसे किराये पर दिये जाने को लेकर गजट नोटिफिकेशन२४ सितंबर २०२० में स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि उक्त जगह वर्गफीट के आधार पर बाजार मूल्य का आधा प्रतिशत की राशि लेकर देय होगा। पटवारी यहां समझौते में बड़ी रकम हजम कर रहे हैं। dussehra maidan indore
पिछले दो सालों में अलग अलग संगठनों और आयोजकों को दिये गये दशहरा मैदान को लेकर जब जानकारी खंगाली गई तो यहां लाखों रुपये की अवैध कमाई का कामकाज सामने आया। अभी दशहरा मैदान के ८० हजार वर्गफीट जगह को दुबई सिटी$ के संजय अडसपुरकर को आवंटित किया गया है। इसके लिए आयोजकों से मात्र १८ लाख ४३ हजार ८६८ रुपये लिये गये। किस आधार पर लिये गये यह गणित समझाने में पटवारी सफल नहीं हो पाये।
विधान के अनुसार २४ सितंबर २०२० के गजट नोटिफिकेशन के पृष्ठ क्रमांक ६५० (१०२) के बिंदु नंबर १२६ पर लिखा गया है कि गोडाउन उपयोग हेतु या अथवा निर्माण सामग्री रखने के लिए यदि लाइसेंस दिया जाता है तो वह लाइसेंस फीस प्रत्येक माह या उसके भाग के लिए भूखंड के बाजार मूल्य का आधा प्रतिशत की राशि के बराबर देय होगा। आंकलन किया जाए तो दशहरा मैदान की गाइडलाइन ४६०९ रुपये प्रति वर्गफीट है। इस आधार पर गाइडलाइन के हिसाब से ८० हजार वर्गफीट भूमि की कीमत ३६ करोड़ ८७ लाख २० हजार रुपये होती है।
Also Read – Shocking: जमीनों के जालसाज चंपू अजमेरा की पत्नी योगिता मुख्यमंत्री से नारी सम्मान ले आई!