Property Rates News: इंदौर के 35 गांव में बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के रेट, तैयारी शुरू
3 साल में दाम दोगुना होने की उम्मीद
इंदौर। इंदौर में 35 गांव के प्रॉपर्टी रेट बढ़ने की संभावना है। नगरीय विकास एवं विभाग द्वारा पीथमपुर का 2035 तक मास्टर प्लान घोषित कर दिया गया है। इसमें इंदौर जिले के 35 गांव तथा धार जिले के 30 गांव इस प्लान में शामिल हुए हैं। नगरीय विकास एवं विभाग इन सभी गांव का विकास किया जाएगा। इसी कारण पीथमपुर शहर के 35 तथा धार जिले के 30 गांव में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ना संभव है। नगर एवं ग्राम निवेश ने पीथमपुर शहर के लिए बनाए गए मास्टर प्लान को राज्य शासन ने गजट नोटिफिकेशन में जारी कर दिया है।
मास्टर प्लान का कुल क्षेत्रफल 40 हजार हेक्टेयर शामिल है, जिसमें निवेश का क्षेत्रफल 27 हजार हेक्टेयर शामिल है। पीथमपुर शहर के लिए पहली बार मास्टर प्लान बनाया गया है। इसमें पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के हिस्से को भी शामिल किया गया है।
Also Read – जिला मूल्यांकन समिति की बैठक और प्रस्तावित गाइडलाइन पर कई सवाल