विधायक निधि खर्च करने में मेंदोला अव्वल, आकाश पीछे
इंदौर के विधायक का बहीखाता, विकास कार्य कराए, कई कार्यों की राशि स्वीकृत
शार्दुल राठौर
इंदौर। इंदौर के विधायक जितने राजनीति करने में अव्वल हैं क्या उतने विधायक निधि खर्च करने में अव्वल हैं। इसका खुलासा विधानसभा में भेजे गए प्रस्ताव और जिला प्रशासन के बहीखाते में स्वीकृत राशि से हुआ है। एक विधायक को एक साल में ढाई करोड़ राशि खर्च करने का अधिकार है। दिसम्बर तक खर्च की गई राशि का हिसाब देखें तो विधायक निधि में मिलने वाली राशि खर्च करने में विधायक रमेश मैंदोला अव्वल रहे हैं। वहीं विधायक आकाश विजयवर्गीय सबसे पीछे रह गए। ramesh mendola and akash vijayvargiya
मध्यप्रदेश में प्रत्येक विधायक को उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए सालाना ढाई करोड़ रुपए का बजट मिलता है। इस राशि को विधायकों को 1 अप्रैल से 31 मार्च के बीच समाप्त करना होता है। राशि का उपयोग विकास कार्यों में नहीं करने पर लेप्स हो जाती है।
वैसे तो इंदौर में सभी विधायकों ने अपनी विधायक निधि का उपयोग किया है, लेकिन किसी कम तो किसी ने ज्यादा। हालांकि वित्तीय वर्ष खत्म होने में अभी तीन माह का वक्त बचा है। विधायकों का ये बहीखाता अप्रैल से दिसम्बर 2022 तक का है।
Also Read – कॉलोनाइजर पर कार्रवाई के बिना कॉलोनी वैध नहीं हो सकती