सोशल मीडिया पर इंदौर में केवल सिलावट ही सबसे भारी

मंत्री उषा ठाकुर सबसे पीछे, मेंदोला ने बढ़त बनाई

social media latest news of politician
social media latest news of politician

इंदौर।
मप्र में विधानसभा के चुनावों के लिए भले ही अभी एक साल का समय बचा है, लेकिन इससे पहले भाजपा और कांग्रेस मैदान के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो चली है। 2023 के लिए दोनों ही पार्टियों का फोकस सोशल मीडिया पर है। भाजपा ने इसके लिए बड़ा मास्टर प्लान सुघोष बनाया है। इसके जरिए साइबर सेना को 2023 के जंग में उतारा जाएगा। इस मामले में इंदौर सांवेर के विधायक और मंत्री तुलसी सिलावट के पौने पांच लाख फालोअर्स है तो दूसरी ओर पर्यटन मंत्री और महू की विधायक उषा ठाकुर की स्थिति तो बेहद दयनीय है उनके मात्र २७ हजार फालोअर्स है। इधर मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव भी कह चुके है कि एक लाख से कम फालोअर वाले नेताओं को मैदान से बाहर हो जाना चाहिए।social media latest news of politician
लेकिन हैरानी की बात यह है प्रदेश सरकार के मंत्री ही सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर कमजोर साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि प्रदेश के कई मंत्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 30 हजार फॉलोअर्स भी नहीं बना पाए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक साल पहले मंत्रियों से कहा था कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के कुल वोटर्स में 5 प्रतिशत लोगों को सोशल मीडिया से जोड़ें। साथ ही फेसबुक, ट्विटर, कू और इंस्टाग्राम में अधिक से अधिक सक्रिय रहें। लेकिन, प्रदेश के 5 ऐसे मंत्री हैं, जो चारों प्लेटफॉर्म में 30 हजार फॉलोअर्स भी नहीं बना पाए हैं।

Also Read – सिंधिया के मंत्री भाजपा सरकार के लिए बन रहे सिरदर्द

इनमें मंत्री विजय शाह, मीना सिंह, प्रेम सिंह पटेल, रामकिशोर कावरे और सुरेश धाकड़ सबसे पीछे हैं। सोशल मीडिया में अपनी उपस्थिति बनाए रखने के लिए सरकार की तरफ से सोशल मीडिया एनालिस्ट भी नियुक्त किए हैं। जिला और विकासखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर ओरिएंटेशन भी दिया गया। इसके बाद भी 30 में 13 मंत्री ही एक लाख से अधिक फॉलोअर्स बना पाए हैं। इस संबंध में मंत्री प्रेम सिंह पटेल का कहना है कि याद नहीं कि सीएम साहब ने सोशल मीडिया में सक्रिय रहने की बात कही है। वैसे हम नकली नहीं, असली सोशल मीडिया में रहते हैं। social media latest news of politician  क्षेत्र में सीधे संपर्क में रहते हैं। इंदौर के क्षेत्र क्रमांक २ के विधायक रमेश मेंदोला के सबसे ज्यादा १ लाख २९५०० फालोअर्स है। वही क्षेत्र क्रमांक ४ की विधायक मालिनी गौड़ के मात्र ४५ हजार ट्वीटर फालोअर्स है।

नरोत्तम मिश्रा सबसे आगे
सोशल मीडिया पर सक्रियता के मामले में प्रदेश सरकार के मंत्रियों में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा 12 लाख फॉलोअर्स के साथ सबसे आगे हैं। सीएम कॉन्कलेव पार्ट -एक की जानकारी अनुसार सभी मंत्रियों के सोशल मीडिया अकाउंट जैसे ट्विटर, फेसबुक, कू और इंस्टाग्राम क्रियाशील हैं। इनमें 93 प्रतिशत मंत्रियों के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के पांच प्रतिशत से अधिक है। सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, कू, इंस्टाग्राम )प्लेटफॉम पर नरोत्तम मिश्रा के 12,18,000, कमल पटेल के 5,80,400, विश्वास सारंग के 4,74,064, तुलसी सिलावट के 4,48,448 और भूपेन्द्र सिंह के 4,08,719 फॉलोअर्स हैं।social media latest news of politician

You might also like