सिंधिया के मंत्री भाजपा सरकार के लिए बन रहे सिरदर्द
सरकार के साथ संगठन की साख पर लगा रहे बट्टा
इंदौर। कांग्रेस की सरकार से पलायन कर भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनके समर्थक मंत्री भाजपा सरकार और संगठन के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई कैबिनेट की बैठक से गैरहाजिर रहने वाले मंत्रियों की मनमानी से भाजपा के अंदरखाने में चर्चा जोरों पर है।
बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व हमेशा परिवारवाद का विरोध करता है और बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि यहां कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाएगा ना कि एक ही व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को, लेकिन बीजेपी की केंद्रीय और प्रदेश की गाइडलाइन के बिल्कुल उलट सिंधिया समर्थक मंत्रियों का रुख है। इंदौर में भागवत कथा के सहारे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने पुत्र को राजनैतिक जमीन पर उतारने को लेकर भी भाजपा सांवेर नेताओं ने शिकायत की है। वहीं सरकार और संगठन की राजनीत उनके इर्दगिर्द घूम रही है जो इंदौरी नेताओं को रास नहीं आ रहा है। सागर से राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने भाई हीरा सिंह राजपूत को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने को लेकर भाजपा की गाइड लाइन की धजिया उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। latest bjp news mp
Also Read – कलेक्टर ने कॉलोनाईजर को जमकर लताड़ा, कहा- जल्द प्लॉट दो