इंदौर : 207 कॉलोनियां नए साल में वैध होगी
इंदौर। नए साल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर की जनता को 207 अवैध कालोनियों को वैध करने का तोहफा देने जा रहे हैं, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।शहर में 950 से ज्यादा अवैध कालोनियां हैं, जिसमें लोग कई सालों से निवास कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद शिवराजसिंह चौहान ने ऐलान किया था कि मेरे सपनों के शहर इंदौर समेत प्रदेश की 1200 से ज्यादा कॉलोनियों को वैध किया जाएगा। इसी कड़ी में इंदौर की 207 कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जिसमें 3 विभागों से एनओसी भी मिल चुकी है।
Also Read – नजूल एनओसी समाप्त, नगर निगम और टीएनसी ही अब विकास अनुमति के समय जांच करेंगे