Nagar Nigam Indore: निगम ने पूरे किए 60 प्रतिशत विकास कार्य
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में एक माह शेष
इंदौर। शहर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में केवल एक माह शेष है। सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। अब तक निगम लाखों के काम करा चुके हैं। 60 फीसदी से अधिक काम हो चुके हैं, शेष काम 15 दिसम्बर तक पूरे कराने की संभावना है। इन कार्यों में सड़क निर्माण, पेंचवर्क, डिवाइडरों का निर्माण, पौधारोपण, सफाई, फुटपाथ, रंगाई पुताई, आकर्षक चित्रकारी, बिजली पोलों को रोशन करने जैसे लाखों के काम पहले चरण में कराए जा रहे हैं। इनमें कुछ काम एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आसपास भी हो रहे हैं।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि सम्मेलन को एक उत्सव की तरह लिया जा रहा है। इसमें केवल शासन-प्रशासन ही नहीं, बल्कि सामाजिक संस्थाएं और रहवासी भी सहभागी बन रहे हैं। 8 जनवरी से 10 जनवरी तक शहर के प्रमुख चौराहों, ऐतिहासिक धरोहरों पर आकर्षक रोशनी की जाएगी। घरों के बाहर भी दीपक जलाए जाएंगे। एक माह पहले सरकार के निर्देश पर कामों का श्रीगणेश किया गया था। जिन-जिन मार्गों से बाहर से आने वाले मेहमान आवाजाही करेंगे, वहां विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। मेहमाननवाजी में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। मेहमानों की हर इच्छा को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
Also Read – investors summit 2022 indore: इन्वेस्टर समिट से पहले निवेश के लिए तैयार हुए उद्योगपति