BJP Indore Leaders: दिग्गज नेताओं के पास काम नहीं, आयोजनों में मेहमान की भूमिका
इंदौर में भाजपा की लूप लाइन
इंदौर (शार्दुल राठौर)।
BJP Indore Leaders अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अलर्ट मोड़ पर आ गई है, लेकिन इंदौर के दिग्गज भाजपाई नेता अभी लूप लाइन में ही बैठे है। पार्टी की गाइड लाईन के चलते इन नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है, मुख्यधारा से दूर रहने वाले इन नेताओं की पूछ परख अब सिर्फ पार्टी के आयोजनों में मेहमान की रह गई है। लगभग यही स्थिति पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं की भी है।
चार साल पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने यह कहा था, अपनी उपेक्षा से कि कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहीं होना चाहिए। बड़े नेताओं ने मेरे जैसे पुराने नेताओं से संवाद लगभग बंद कर दिया है। यह स्थिति ठीक नहीं है, तब से आज तक इन स्थितियों में सिर्फ इतना बदलाव आया है, की ऐसे नेताओं की पूछ परख अब भाजपा के आयोजनों में मेहमान के रूप हो गई है। हालांकि अब भी कई पुराने भाजपा नेता ऐसे आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से भी परहेज कर रहे है। पुराने दिग्गज नेताओं के साथ कई कार्यकर्ता भी इस उपेक्षा का शिकार हो रहे है। भाजपा मुख्य धारा के साथ संघटनात्मक ढांचे में भी ऐसे नेताओं के अनुभव को लेने से परहेज कर रही है। इंदौर में नगर अध्यक्ष, प्राधिकरण अध्यक्ष और महापौर को लेकर किया गया प्रयोग भी ऐसे पुराने नेताओं को रास नहीं आ रहा है।
Also Read – Gujarat formula: दिग्गजों के क्षेत्र बदलेंगे तो कई मैदान से इस बार बाहर होंगे